सन्देश
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली द्वारा निरन्तर सामाजिक चेतना जागृत करने हेतु सार्थक प्रयास एवं रचनात्मक पहल किये जा रहे हैं , जो निश्चित रूप से अति सराहनीय हैं । समाज के विकास तथा उत्थान के लिए आधुनिकतम तकनीकों का प्रयोग कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े शख्स को भी पर्याप्त लाभान्वित कराने का उद्देश्य महासभा की प्रकृति का बीज मंत्र है । महासभा अपने पावन मूल उद्देश्य को सामूहिक सामाजिक प्रगति के लिए व्यवहारिकता के धरातल पर उतारने का जो सकारात्मक कोशिश कर रही है , इस हेतु महासभा से जुड़े सभी सदस्यगण, पदाधिकारीगण साधुवाद के पात्र हैं । महासभा से जुड़े सभी बन्धु बान्धव को अनन्त शुभकामनायें ।
सेवा में ,
अध्यक्ष , अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा , दिल्ली महोदय , हम लोगों के लिए हर्ष की बात है कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा को वेबसाइट www.naagbel.com के माध्यम से जोड़ा गया है । इस माध्यम से निरंतरता एवं गुणवत्ता के साथ समाज से जुड़ी खबरों व मुधों को प्रमुखता से प्रकाशित कर गम्भीर विचार विमर्श किया जाएगा । समाज की शक्ति संगठन में निहित है । शास्त्र वाक्य भी है - संघे शक्ति कलियुगे ' । हमारे बन्धु समाज के संगठन और समाज जनों के कल्याणर्थ अनेक कार्यों में निष्ठा और समर्पण से कार्य कर रहे है । प्रसन्नता का विषय है कि गौरवशाली समाज इंटरनेट तकनीक से जुड़ गया हैं । मेरा विश्वास है कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा की वेबसाइट www.naagbel.com गरिमा एवं भव्यता से समाज की उन्नति में सार्थक भूमिका अदा करेंगी । हार्दिक शुभकामनाओं के साथ । आपका ( कैलाश चौरसिया )
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा 1991 की स्थापना माननीय स्व. प्रशांत जी (भोपाल) गंगा प्रसाद (पटना) , प्रोफेसर राम नारायण चौरसिया , (दिल्ली) स्व अशोक चौरसिया (छतरपुर) तथा अन्य राज्यो के पदाधिकारियों के सहयोग की। आज महासभा का चहुमंखी व सर्वांगीण विकास माननीय रमेश लक्खुरलाल (मुम्बई) (राष्ट्रीय अध्यक्ष) रमेशजी (महामंत्री, ग्वाालियर) तथा सभी पदधिकारीयों व कर्मठ कार्यकर्ताओं के सहयोग, मार्गदर्शनए तन-मन-धन से हो रहा है जिसका मुझे गर्व है। आज समाज का सामाजिक एवं राजनितिक नवचेतना प्रगाति पर है।
मैं ह्रदय से महासभा की प्रगति व विकास के लिये शुभकामनायें प्रदान करता हूँ।
शुभकामना-संदेश
अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वावधान में "वेबसाइट" तैयार किया जा रहा है, जो संपूर्ण भारत के चौरसिया समाज के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगा।
हम हृदय से इस प्रशंसनीय प्रयास के लिए शुभकामनाएँ अर्पित करते हैं तथा सभी संबंधित व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
शुभकामना संदेश
वरिष्ठ समाज सेवी व संरक्षक डॉ.एन.सी. चौरसिया समाज को अपनी वेबसाइट बनाने की पहल करने पर मैं संबंधित बंधुओं को बधाई एवं आभार प्रकट करना चाहता हूँ । इस पहल से न केवल स्वाजातीय बन्धु आधुनिक साधनों का प्रयोग कर के अपने सामाज से जुड़ेंगे अपितु युवा पीढ़ी भी समाज के कार्यों में ज्यादा रूचि के साथ जुड़ेगी ।
अत: हम सभी का ये कर्तव्य है कि इस पहल को सार्थक बनाने में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग दें ।
स्वजनों नमस्कार
नागबेल डॉट कॉम के माध्यम से समाज एक नए युग में प्रवेश कर रहा है ।
आधुनिक व वैज्ञानिक सोच की ओर समाज के बढ़ते कदम का पुरजोर स्वागत है ।
नागबेल डॉट कॉम वेबसाइट का नाम ही दर्शाता है कि यह किसी एक संगठन का नहीं अपितु समस्त तंबोली, बरई समाज के सभी घटकों का प्रतिनिधित्व करता है | विश्व भर में फैले तंबोली समाज के सभी घटकों को एक सूत्र में बांधने और एक मजबूत व संगठित समाज की रचना में तथा उनकी सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने में निश्चय ही यह वेबसाइट अपनी अहम भूमिका निभाएगी |
एक जरूरी तथ्य यह है कि एक बहुत अच्छी वेबसाइट बनने से नहीं बल्कि उसके ज्यादा से ज्यादा लोगों के उपयोग से समाज लाभान्वित होगा।
इस शानदार वेबसाइट को बनाने के लिए मनोज चौरसिया व उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां |
समाज को नए युग में प्रवेश की हार्दिक शुभकामनाएं ।
शुभकामना संदेश
बड़े हर्ष का विषय है कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की वेबसाइट का www.naagbel.com के नाम से शुभारंभ किया जा रहा है l यह वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं (bilingual) में होगी । इससे न केवल देश अपितु विश्व के किसी भी कोने में निवासरत चौरसिया समाज का व्यक्ति समाज की गतिविधियों से सीधा जुड़ सकेगा। वेबसाइट के माध्यम से समाज का महत्वपूर्ण डाटाबेस संकलित करने की पहल भी की जा रही है। समाज के सभी सम्मानित बन्धुओं से अपेक्षा रहेगी कि वे इसे सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। वेबसाइट पर समाज का कोई भी व्यक्ति दोनों भाषाओं में से किसी में भी अपनी जानकारी भर सकेगा व आवश्यकता होने पर अन्य व्यक्तियों से सम्बंधित उपयोगी जानकारी भी प्राप्त कर सकेगा l
वेबसाइट में चौरसिया समाज की उत्पत्ति से लेकर संपूर्ण इतिहास की जानकारी एवं सभी घटकों के गोत्र की सूची अत्यंत उपयोगी होगी l महासभा के दृष्टि पत्र(vision) एवं कार्य योजना के माध्यम से विभिन्न योजनाओं द्वारा समाज के अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा l वेबसाइट विद्यार्थियों, बेरोजगार युवकों, महिलाओं, प्रोफेशनल व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी l निर्धन व प्रतिभावान बच्चों की सहायता के लिए भी प्रावधान रखा गया है। विभिन्न शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ समाज के युवक -युवती प्राप्त कर सकें इसके लिए विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु विचार किया गया है। युवाओं के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण उन्हें रोजगार मुहैया कराने में मददगार साबित होगा।
वेबसाइट तैयार करने के महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े समस्त बन्धुओं को साधुवाद सहित मैं समाज की इस पहल की आशातीत सफलता हेतु हार्दिक शुभकामना व्यक्त करता हूं l
शुभकामना संदेश
आदरणीय प्रिय सर्वसमाज बंधुओं
बहुत ही हर्ष का विषय है कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (रजि०) दिल्ली, के द्वारा समाज हित एवं सर्वसमाज को एकता के सूत्र में बांधने हेतु महासभा की वेबसाइट बहुत ही सुन्दर प्रारूप के साथ तैयार कर समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है। जिससे समाज के प्रत्येक बंधुओं को घर बैठे महासभा की सभी प्रकार की समाजिक गतिविधियां समय समय पर प्राप्त होती रहेगी। महासभा का यह बहुत ही सराहनीय कदम है।
हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि महासभा की वेबसाइट समाज हित में बहुत उपयोगी साबित होगी और महासभा आप सभी के सहयोग के साथ अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रयासरत रहेगी।
शुभकामनाओं सहित
मुझे यह जानकर अत्यधिक प्रसन्नता है कि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा , दिल्ली विगत कई वर्षो से विभिन्न सेवा कार्यो के माध्यम से सामाजिक रूप से सक्रिय है । अत्यधिक हर्ष का विषय है कि महासभा के द्वारा एक नई वेबसाइट " www.naagbel.com" का प्रारम्भ समाज के विभिन्न सेवा कार्यो को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है । इस वेबसाइट पर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषओं का उपयोग किया जा सकेगा । इस वेबसाइट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति चौरसिया समाज की गतिविधियों से जुड़ सकेगा एवं समाज से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त कर सकेगा । इस वेबसाइट में समाज का कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भरने के साथ साथ सयानुसार उसमे बदलाव भी कर सकेगा।इस वेबसाइट की सहायता से युवक -युवती विवाह हेतु एक दूसरे से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकेंगे । वेवसाइट के माध्यम से चौरसिया एवं तम्बोली समाज के सभी घटकों के प्रादुर्भाव एवं सम्पूर्ण ऐताहिसक जानकारी समाज के लोगो को प्राप्त हो सकेगी एवं समय समय पर होने वाले सामाजिक क्रियान्वयन से समाज के लोग अवगत होते रहेंगे । यह वेबसाइट समाज के विद्यार्थी वर्ग , बेरोजगार युवको पेशेवर व्यक्तियों , वरिष्ठ नागरिकों आदि के लिए उपयोगी सिद्ध होगी । एवं इसका सामाजिक कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा । हमारी आशा है कि यह नई वेबसाइट चौरसिया बन्धुओं के लिए उनके मार्गदर्शन एवं उन्नति में सहायक सिद्ध हो एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मै इस वेबसाइट के सफल होने की कामना करता हूँ । रमेश चंद्र चौरसिया ( राष्ट्रीय महामंत्री )
"शुभकामना संदेश"
अ.भा.आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश लक्खूलाल चौरसिया जी मुंबई के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में श्री मनोज चौरसिया ग्वालियर व टीम द्वारा समाजजनों के लाभार्थ शुरू की जा रही बहुउद्देशीय वेबसाइट हेतु हार्दिक बधाईयां प्रेषित।
आशा है इसमें उपलब्ध उपयोगी जानकारी से संपूर्ण चौरसिया समाज का शैक्षणिक,आर्थिक,राजनैतिक व सामाजिक स्तर ऊंचा होगा । साथ ही समाज में फैली सामाजिक कुरीतियां समाप्त होंगी। इसके साथ ही महासभा के राष्ट्रीय,प्रदेश एवं जिला स्तरीय समस्त पदाधिकारीगण, समाजजनों से आशानुरूप सहयोग लेकर चौरसिया संदेश पत्रिका व महासभा की सदस्यता प्राप्त लक्ष्य से भी अधिक बढ़ाकर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
अंत में चौरसिया समाज के सभी घटकों की एकजुटता एवं समाज के चहुमुखी विकास के संकल्प के साथ शुभकामनाओं सहित।
]