Event

ग्वालियर कैरियर काउन्सलिन्ग केंद्र का उद्घाटन

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली द्वारा ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में दिनांक 7 दिसंबर 2020 को रोजगार एवं कैरियर कॉउंसलिंग केंद्र का शुभारंभ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश लक्खूलाल जी चौरसिया द्वारा किया गया। इस कॉउंसलिंग केंद्र के माध्यम से समाज के युवाओं एवं महिलाओं के लिए मोबाइल, कंप्यूटर, एकाउंट, सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर जैसे रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण शुरू किए गए हौ। प्रशिक्षण उपरांत इनके रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्लेसमेंट सेल भी बनाया गया है। अभी शुरुआत में 20-20 कैंडिडेट के 5 बैच (प्रत्येक कोर्स का एक) शुरू किए गए है । ये प्रशिक्षण ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनो प्रकार से रहेंगे। देश के किसी भी कोने से समाज का कोई भी युवा या महिला इन प्रशिक्षण में भाग ले सकता है। इसके लिये कॉउंसलिंग केंद्र के मोबाइल नंबर 6232101254 पर सम्पर्क कर सकते है। या नागबेल.कॉम पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इस अवसर पर महासभा की ई - डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया। इस ई डायरेक्टरी में महासभा के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश और महिला पदाधिकारियों की जानकारी दी गई है, जो निरंतर अपडेट होगी। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रमेश चौरसिया, राष्ट्रीय सलाहकार श्री आकाश चौरसिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनोज चौरसिया, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती गीता चौरसिया, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती आशा चौरसिया, मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया, इंदौर से श्री सुमन चौरसिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेंद्र चौरसिया, वरिष्ठ समाज सेवी श्रीलाल चौरसिया, विकास संघ ग्वालियर  के अध्यक्ष श्री अजय चौरसिया, महामंत्री श्री गोविंद चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रवि चौरसिया, ग्वालियर की महिला अध्यक्ष श्री मती सुमन चौरसिया, बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए।

Open chat