Event

मल्टीलेयर फार्मिंग एवं पान की खेती की वैज्ञानिक विधि पर सेमिनार

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली द्वारा नगर बिलौआ जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में दिनांक 7 दिसंबर 2020 को मल्टीलेयर फार्मिंग एवं पान की खेती की वैज्ञानिक विधि पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार, युवा कृषि वैज्ञानिक श्री आकाश चौरसिया उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय, ग्वालियर के कुलपति श्री एस के राव, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में  महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश लक्खूलाल जी चौरसिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक - उद्यानिकी (ग्वालियर एवं चम्बल संभाग) श्री राजेन्द्र राजौरिया, महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रमेश चौरसिया, मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री गौरव चौरसिया शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक,  महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी - उच्च तकनीकी कृषि श्री हरिओम चौरसिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में सेमिनार की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री आकाश चौरसिया ने मल्टीलेयर फार्मिंग के हर पहलू (आवश्यकता, तरीका, लाभ आदि) पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित पान किसानों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहाँ कि पान किसान अपने अनुभव और कौशल अपनी अगली पीढ़ी (बच्चों) को सिखाएं। उन्होंने समाज के युवाओं से मल्टीलेयर फार्मिंग को पेशे के रूप में अपनाने की अपील की। उपस्थित समाज बंधुओं ने उनको बड़े ध्यान से सुना और मांग कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। सेमिनार के उपरांत सभी अतिथियों ने महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री आर बी चौरसिया के बिलौआ में स्थित फार्म हाउस पर मल्टीलेयर फार्मिंग का भौतिक निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनोज चौरसिया, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती गीता चौरसिया, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमती आशा चौरसिया, इंदौर से श्री सुमन चौरसिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री देवेंद्र चौरसिया, विकास संघ ग्वालियर  के अध्यक्ष श्री अजय चौरसिया, महामंत्री श्री गोविंद चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री रवि चौरसिया, बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं युवा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम को ज़ूम एप एवं यू ट्यूब के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट भी किया गया, जिसे सैकड़ो समाज बंधुओं ने घर बैठे देखा एवं सुना।

Open chat